अजय नीमा, उज्जैन। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए. जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत श्रमदान किया. राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में कोटितीर्थ के समीप झाड़ू लगाया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी झाड़ू लगाया. राष्ट्रपति ने कोटितीर्थ से महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन भी किया.
राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा करने के बाद श्रमदान की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव और मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी मौजूद थे. सफाई करने के बाद राष्ट्रपति ने सफाईकर्मियों से संवाद भी किया. राष्ट्रपति के इंदौर और उज्जैन दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति ने गुरुवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुईं. इस दौरान राष्ट्रपति ने टॉपर्स छात्रों को सम्मानित किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक