अंकित तिवारी, बरेली (रायसेन) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तीन दिन पहले घर से ड्यूटी के लिए जाने निकले पटवारी का शव आज ग्राम सतरावन नदी से पुलिस को संदिग्ध अवस्था में मिला। परिजनों के अनुसार पटवारी नरेंद्र सिंह बरेली तहसील मे पदस्थ था। दिनांक 18 सितंबर को सुबह अपने घर से मोटर साईकिल से करीब 9 बजे नौकरी पर जाने का कहकर निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। 

मुलाकात-दोस्ती-फिर शादी का वादा, फिर कई महीनों तक किया रेप, 2 लाख लेकर आरोपी फरार

जब रात तक पटवारी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो बंद मिला। जानकारी नहीं चलने पर वाडी थाने मे परिजनो ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस  नंबर ट्रेस किया तो आखिरी लोकेशन पर ग्राम सतरावन के पास की प्राप्त हुई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि नदी में किसी शख्स का शव तैर रहा है। 

हादसा या हत्या: 4 साल के मासूम का नाले में मिला शव, भंडारे से लापता हुआ था बच्चा, परिजनों ने जताई थी अपहरण की संभावना

पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान पटवारी नरेंद्र सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। हत्या और आत्महत्या, पुलिस दोनों एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m