धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बीते 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. बांधों से छोड़े गए पानी के कारण सोनभद्रिका नदी उफान पर है. लहार अनुभाग के आलमपुर के वार्ड क्रमांक- 11 और 12 में करीब दो दर्जन से अधिक लोग बाढ़ में टापू पर फंस गए हैं.

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के दिए निर्देश हैं. SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं आलमपुर नायब तहसील दार रमाशंकर शर्मा भी दल-बल के साथ मौके पर पंहुचे. टापू पर फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है. इधर, दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा अपने टीम के साथ जाखोली गांव पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- ऐसे कैसे चलेगा मंत्री जी! इस हॉस्टल में छात्राओं को परोसा जा रहा इल्ली युक्त और सड़ी-गली सब्जी, विरोध करने पर वार्डन कर्मचारियों से करती है मारपीट

थाना प्रभारी ने टीम के साथ डूब प्रभावित क्षेत्र में 30 घरों को खाली कराकर उन्हें सुरक्षित शासकीय भवनों में पहुंचाया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं. रेस्क्यू टीम को भी निर्देशित किया जा रहा है कि बाढ़ में फंसे लोगों को तत्काल निकला जाए और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए.

इसे भी पढ़ें- खाद्य विभाग की छापेमारीः तीन प्रतिष्ठानों से बड़ी संख्या में घरेलू- कमर्शियल गैस सिलेंडर और रिफिलिंग के सामान जब्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m