दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में राजस्व अधिकारियों ने तहसीलदार पर एफआईआर करने पर काम बंद कर दिया है। उन्होंने SDM से शिकायत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।  

विधायक देवेंद्र यादव से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे एमपी के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कहा – छत्तीसगढ़ में चल रही तानाशाही

दरअसल, नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में आज मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राजस्व मंत्री के नाम नरसिहपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि जबलपुर अधारताल में पदस्थ वरिष्ठ तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे के खिलाफ तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी ने FIR की है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई, जो नियम विरुद्ध है। 

Kuno National Park: चीता प्रोजेक्ट के 2 साल पूरे, जानिए 70 साल बाद लाए गए नामीबियाई चीतों ने कितने देखे उतार-चढ़ाव

इसी मामले के विरोध में प्रांतीय  आव्हान पर आज से समस्त राजस्व अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि तत्काल तहसीलदार पर की गई FIR को SDM वापस ले। इतना ही नही, इस दौरान राजस्व अधिकारियों ने कहा कि जब तक शासन उनकी मांग पूरी नही करता, तब तक समस्त राजस्व अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m