शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशी की खबर है। रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) को डीजीसीए (DGCA) ने लाइसेंस दे दिया है। यात्री उड़ानों के साथ मालवाहक उड़ानों का परिचालन शुरू करने के लिए आधिकारिक लाइसेंस मिला है। इसके बाद अब यात्री उड़ानों के साथ ही मालवाहक उड़ानों का परिचालन हो सकेगा। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही केंद्र सरकार का भी आभार जताया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, “विकसित मध्यप्रदेश की ओर एक और कदम। मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्थित रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा।”

विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा

सीएम डॉ. मोहन ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश’ के ध्येय अंतर्गत रीवा एयरपोर्ट, विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जहां से यात्री उड़ानों के साथ ही मालवाहक उड़ानों के परिचालन शुरू करने का DGCA से आधिकारिक लाइसेंस मिल गया है।

क्षेत्र में व्यापार, रोजगार का विस्तार 

इस एयरपोर्ट से रीवा के विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी विस्तार होगा। सीएम ने मध्यप्रदेश वासियों को बधाई देते हुए पीएम मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु को धन्यवाद किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m