इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। ऋषि पंचमी पर जिले के शिवपुर में नर्मदा नदी में स्नान करने आई देवरानी-जेठानी गहरे पानी मे चली गई। दोनों एक साथ पानी में डूब गईं। घाट पर उपस्थित महिलाओं के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई।

पति को किसी तरह बाहर निकाला

थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया आज सुबह नर्मदा घाट पर स्नान करने आई महिलाएं देवरानी रानू तंवर (22) और जेठानी रक्षा तंवर (28) निवासी ग्राम फरीदपुर डूब गई। ग्रामीण संदीप तंवर ने बताया कि रानू तंवर की 4 महीने पहले ही शादी हुई है। रक्षा अपने पति सचिन तंवर के साथ अपनी देवरानी को लेकर भिलाड़िया घाट आई थी। नहाने के दौरान जब महिलाएं डूबने लगी तो रक्षा के पति सचिन बचाने के लिए नदी में कूदा, लेकिन पानी अधिक होने के चलते वो भी डूबने लगा। आसपास नहा रहे लोगों ने उसे बचाकर बाहर निकाला। अभी तक दोनों महिलाएं की तलाश जारी है।

12 वीं की छात्रा ने तालाब में लगाई छलांग

मुकेश सेन, टीकमगढ़। कक्षा 12 वीं की छात्रा ने महेंद्र सागर तालाब में छलांग लगा दी। इसकी सूचना मंदिर के पुजारी ने स्थानीय लोगों को दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। तालाब के घाट पर छात्रा का मोबाइल, चप्पल और पानी की बोतल मिली है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। हादसे के 2 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने 17 वर्षीय छात्रा का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m