अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में नही पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार तमाम तरह की कवायद कर रही है। प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों को भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इस पर लगाम कैसे लगे, जब मंत्री के रिश्तेदार ही इसकी तस्करी कर रहे हों? जी हां, प्रदेश से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का कथित बहनोई नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर निकला है।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का बहनोई निकला तस्कर
दरअसल, सतना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के तस्कर शैलेंद्र सिंह राजवात को गिरफ्तार किया है। शैलेंद्र सिंह प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का कथित बहनोई है और उस पर करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं की तस्करी करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में व्यापक छापेमारी की थी और बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई थी।
यूपी से ला रहा था नशीली दवाओं की खेप
सतना एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को एक बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसमें पुलिस को इनपुट मिले थे कि उत्तर प्रदेश से एक पिकअप वाहन नशीली कफ सिरप लेकर सतना की ओर आ रहा है। नाकाबंदी करके उस पिकअप को रोका गया और एक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
नशे के कारोबार की जांच चल रही थी। लेकिन पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसे जानकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। एसपी ने बताया कि तस्करी के मामले में नया मोड़ आया है। नशे से जुड़े इस कारोबार में शैलेंद्र सिंह का नाम आया है। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र सिंह, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के कथित बहनोई हैं।
मामला सामने आने के बाद अब मंत्री के साथ शैलेंद्र सिंह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिलहाल पुलिस शैलेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। अब रिश्तेदार की गिरफ्तारी पर मंत्री का क्या बयान सामने आता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक