परवेज खान, शिवपुरी। शहर में एक शोरूम के किराया अनुबंध को लेकर विवाद हो गया है। विवाद में दो भाजपा नेता कूद गए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने टाटा मोटर्स के शोरूम पर ताला जड़ दिया तो भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने डीलर मुकेश अग्रवाल के साथ पुलिस की मौजूदगी में शोरूम के ताले तुड़वा दिए और सामान बाहर निकलवा दिया। मामला किराया अनुबंध के विवाद से जुड़ा हुआ है। डीलर मुकेश अग्रवाल ने बीजेपी नेता दिलीप मुदगल पर दबंगई कर शोरूम पर ताला लगाने के आरोप लगाए है वहीं दूसरी ओर दुकान मालिक दिलीप मुदगल ने पिछोर विधायक पर गुंडागर्दी करने सहित डीलर मुकेश अग्रवाल पर किराया अनुबंध की शर्तों का उलंघन करने के आरोप लगाए है।
बता दें कि ग्वालियर के मुकेश अग्रवाल के कई शोरूम एमपी में है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के बायपास रोड स्थित दुकान में टाटा मोटर्स का शोरूम संचालित था जिसका किराया अनुबंध जनवरी 2025 तक का है। टाटा मोटर्स के डीलर उसे खाली कर कही और शिफ्ट कर रहे थे। दुकान मालिक दिलीप मुदगल ने अनुबंध एवं किराए के मामले को लेकर शोरूम पर अपना ताला लगा दिया। डीलर ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की थी कि किराया सितंबर तक का जमा है और हम समय से पूर्व खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे है, लेकिन दिलीप हमसे जनवरी 2025 तक किराया जबरन जमा कराना चाहते है। इसी के चलते टाटा मोटर्स के शोरूम में भाजपा नेता दिलीप मुदगल ने जबरन अपना ताला लगा दिया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक