राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव थाना अंतर्गत राजौर में नर्मदा नदी में एक नाव पलट गई। जानकारी अनुसार दोपहर में बीच नर्मदा में कुछ लोगों को ले जा रही एक नाव किनारे पर बैठे कुछ नाविकों को दिखी थी। इसके बाद राकेश केवट, पंकज केवट सहित कुछ लोग अपनी नाव लेकर वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

नाव में सवार लोगों ने नाविकों को बताया कि वे 8 लोग थे। नाव में सवार युवकों के अनुसार जिस व्यक्ति का शव ढूंढा जा रहा है उसके ऊपर नाव पलट गई थी, जिससे वह नाव के नीचे ही रह गया, जिसके बाद वह आसपास कहीं नहीं दिखा। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाश करना शुरू कर दी है।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, ये सभी लोग नर्मदा नदी में से रेत निकालने वाले मजदूर जो मिर्जापुर के रहने वाले हैं। नाव तमखान के शाकिर खान की बताई जा रही है। नर्मदा नदी में कई मजदूर डुबकी लगाकर अवैध रूप से रेत निकालने का काम करते हैं। रेत को नाव से किनारे लाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा जाता है। जिसे अवैध रूप से बेचा भी जाता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m