MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंंगलवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

BJP विधायक दल की कार्यकारिणी गठित

मध्य प्रदेश बीजेपी ने विधायक दल की कार्यकारिणी गठित कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव MLA दल के नेता चुने गए हैं। वहीं ओमप्रकाश सर्वे को उपनेता बनाया गया है। कैलाश विजयवर्गीय को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचेतक की भूमिका में दो विधायक रीति पाठक और रामेश्वर शर्मा हैं। हरिशंकर खटीक और सत्येंद्र पाठक मंत्री हैं। वहीं विधायक विजय खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: सभी निगम मंडलों में मंत्री होंगे अध्यक्ष, सोयाबीन की बढ़ेगी MSP, PM मोदी के जन्मदिन पर अभियान, चिकित्सा में 18 नए पद सृजित समेत लिए गए ये निर्णय

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अतिक्रमण हटाने गई अधिकारी-कर्मचारियों को उस समय उलटे पांव लौटना पड़ा जब लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। अधिकारी कर्मचारी कब्जा हटाए बिना वापस लौट गए। मामले की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है। पढ़ें पूरी खबर

Uttarakhand Landslide: मलबे में दबने से MP के तीन सगे भाई बहनों की मौत

विधि का विधान है, कब मौत आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। मंदिर में ईश्वर के समक्ष तीर्थ यात्रा पर गए यात्री अपने परिवार की सुख समृद्धि और लंबी आयु की प्रार्थना कर रहे थे, उन्हे क्या पता था कि कुछ देर बाद उनकी मौत हो जाएगी। उत्तराखंड में केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर सोमवार देर रात लैंडस्लाइड हुई। मलबे में दबकर 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। मृतकों में 3 तीर्थयात्री धार जिले के हैं। इनकी पहचान गोपाल (50), दुर्गा बाई खापर (50) और समन बाई (50) के रूप में हुई है। तीनों ही जिले के सरदारपुर के रहने वाले थे। आपस में बहन-भाई थे। वहीं, निपावली के रहने वाले छगनलाल गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड लैंडस्लाइड: MP के श्रद्धालुओं की मौत पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान

राजधानी में अतिथि शिक्षकों का उमड़ा हुजूम

मध्य प्रदेश में आज बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने निकले। लेकिन मुख्यमंत्री निवास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। पुलिस और प्रदर्शनकारी शिक्षकों के बीच जबरदस्त झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई। पढ़ें पूरी खबर

बीएडधारी प्राथमिक शिक्षकों को बड़ी राहत

ध्य प्रदेश के बीएडधारी प्राथमिक शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश के 300 बीएडधारी प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अब निरस्त नहीं होगी। हाईकोर्ट ने राहत देते हुए डीपीआई के पुराने आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के बीएड को अमान्य घोषित करने के आदेश के बाद यह मुद्दा उठा था। पढ़ें पूरी खबर

गेहूं के स्टॉक की लिमिट तय

मध्य प्रदेश में गेहूं भंडारण की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भंडारण की अधिकतम सीमा निर्धारण की अधिसूचना जारी कर दी है। यह व्यवस्था 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी। व्यापारियों को सरकार को गेहूं स्टाक की जानकारी देनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर स्टॉक जब्त किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

निगम आयुक्त के नाम पर फर्जीवाड़ा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर निगमायुक्त के नाम पर ठगी की कोशिश की गई है। ठगों ने निगमायुक्त के नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर निगम उपायुक्त सहित एक अन्य अधिकारी को मैसेज किया। निगम आयुक्त ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

एमपी में खूखांर भेड़ियों का आतंक!

उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी खूखांर भेड़ियों ने अपना आतंक मचा रखा है। बीते दिनों एमपी के खंडवा जिले में भेड़िया ने 5 लोगों को घायल किया था तो अब तक सीहोर जिले के रेहटी में भेड़िए की दहशत देखने को मिल रही है। भेड़ियों ने तीन दिन में 11 लोगों पर अटैक किया है। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका में सिख समाज को लेकर राहुल गांधी का विवादित बयान

 मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम ने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में सिख समाज को लेकर दिए गए विवादास्पद और झूठे बयान के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त के माध्यम से महामिहम राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राहुल गांधी ने वर्जीनिया में भारत की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से सिख समाज को लेकर कई गलत और आधारहीन बातें कही हैं। उन्होंने कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी, कड़ा पहनने और गुरुद्वारों में जाने की अनुमति को लेकर लड़ाई चल रही है, जबकि यह पूरी तरह से असत्य है। पढ़ें पूरी खबर

होईकोर्ट ने सरकार और भोपाल-जबलपुर नगर निगम को जारी किया नोटिस

 मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू का मामला उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) पहुंच गया है। हाईकोर्ट (HC) ने जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए मामले में नोटिस जारी किए है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार समेत भोपाल और नगर निगम जबलपुर को नोटिस जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m