MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM मोहन ने तीर्थ यात्रा ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत उज्जैन में आयोजित तीर्थ यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को बाबा महाकाल की नगरी से काशी विश्वनाथ की तीर्थ यात्रा पर ले जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने मां नर्मदा के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों को मांस-मदिरा की बिक्री से मुक्त रखने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही तेलों के आयात में ड्यूटी को 12.5% से 32.5% बढ़ाने पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया। पढ़ें पूरी खबर
मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे
मध्य प्रदेश के शहडोल में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। मालगाड़ी के 8 डिब्बे रेल्वे ट्रैक से उतर गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन कोयले से लदा था। अचानक डिब्बे पटरी से उतरने के बाद हड़कंप मच गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के बुढार साइडिंग की यह घटना है। पढ़ें पूरी खबर
अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी
मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने 30 फीसदी रिजल्ट वाला बैरियर खत्म कर दिया है। 30 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले अतिथि शिक्षकों के पोर्टल को बंद कर दिया था। लेकिन अब सरकार ने उन्हें राहत दी हुए पोर्टल खोल दिया है। जिससे अब वे भी अप्लाई कर सकेंगे। सरकार के इस निर्णय से 13 हजार अतिथि शिक्षकों को राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर
कुएं में मिला एक ही परिवार की 3 महिलाओं और एक बच्ची का शव
मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुएं में एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दो महिलाओं के शव कुएं में फंदे पर लटके मिले, वहीं दो शव कुएं में तैरता हुआ मिला है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस चलाएगी ‘मोहब्बत का पैगाम’ अभियान
मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया पर ‘मोहब्बत का पैगाम’ अभियान चलाएगी। पार्टी इसके जरिए लोगों को मोहब्बत का पाठ पढ़ाएगी। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। कांग्रेस आज नवसंचार समागम करेगी। जिसमें पीसीसी चीफ और सोशल मीडिया अध्यक्ष मार्गदर्शन देंगे। पढ़ें पूरी खबर
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पर केस दर्ज
निगम परिसर में बिना अनुमति लाउडस्पीकर चलाने व भीड़ एकत्रित पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर के खिलाफ शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। बताया जा रहा है की बिना अनुमति लाउड स्पीकर चलाकर भीड़ इकट्ठी करने पर उनके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर
नगरीय निकाय उपचुनाव में BJP का दबदबा
मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी है। प्रदेश के 13 जिले के 19 वार्डों में से बीजेपी ने 13 पर कब्जा जमाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगरीय निकाय उप चुनाव में मिली विजय के लिए मतदाताओं का आभार जताया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश तेज गति से विकास की ओर अग्रसर हैं। पढ़ें पूरी खबर
MP का अगला मुख्य सचिव कौन ?
मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव को लेकर नए समीकरण सामने आए हैं। सीएस की दौड़ में दो सीनियर आईएएस अफसरों के नाम दिल्ली पहुंचे हैं। इनमें से एक डेपुटेशन पर दिल्ली में पदस्थ हैं तो दूसरे मुख्यमंत्री के एसीएस हैं। मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा को एक और एक्सटेंशन नहीं मिलने पर इन दोनों नामों में से एक का मुख्य सचिव बनना तय माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
एनजीओ की फंडिंग पर लगेगी रोक
मध्यप्रदेश में बालगृह चलाने वाले स्वयं सेवी संस्था (एनजीओ) की फंडिंग पर रोक लगेगी। केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला फंड अब बालगृह को नहीं मिलेगा। प्रदेश में 200 से अधिक बालगृह, बालिका गृह, ओपन शेल्टर और शिशुगृह केंद्र से मिलने वाली फंडिंग से संचालित हो रहे है। केंद्र सरकार के फैसले से प्रदेश के करीब 28 हजार बच्चे प्रभावित होंगे। पढ़ें पूरी खबर
कलेक्टर और SP की पोस्टिंग पर उमंग सिंघार ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश में हो रही प्रशासनिक सर्जरी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टरों और SP की पोस्टिंग में लेन-देन हो रहा है। सारा पैसा ऊपर तक जा रहा है, सरकार दे इसका जवाब। पढ़ें पूरी खबर
‘दूध के हर लीटर पर बोनस’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शनिवार को इंदौर के मांगलिया स्थित सांची प्लांट का दौरा किया। जहां उन्होंने डेयरी के कर्मचारियों से संवाद किया और दुग्ध उत्पादन से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि हम गाय और गोपाल से जुड़े हुए हैं। ढोल ग्यारस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कहा कि श्रीकृष्ण ने दूध व्यवसाय को बढ़ावा देने का संदेश दिया था, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दूध के हर लीटर पर बोनस दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के संबंध में कहा कि किसी को भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति नहीं दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक