MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
पीएम मोदी से मिले सीएम डॉ मोहन यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो के शुभारंभ कार्यक्रम में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। नवकरणीय ऊर्जा निर्माण और उपयोग में भारत की प्रभावी प्रगति पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को री रिइन्वेस्ट 2024 का नाम दिया गया है, मिशन 500 गीगावॉट कार्यक्रम का केंद्रीय विषय है। पढ़ें पूरी खबर
MP में फिर चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था
3 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं, क्योंकि प्रदेशभर के 12000 से ज्यादा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने जा रहे है। यह सभी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपेंगे। इस दौरान उनकी मांगों का निराकरण न होने पर वह हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना के साथ सामूहिक अवकाश पर भी जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
पटरी से उतरे मालगाड़ी के पहिए
मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, यहां सोमवार को मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। घटना मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। पहिए को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इससे रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। फिलहाल घटना किस वजह से हुई है, इसका कारण अज्ञात है। मामले की जांच की जाएगी, इसके बाद कारणों का पता चल सकेगा। पढ़ें पूरी खबर
अपराध के ग्राफ गिरने पर सियासत
मध्यप्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने की सरकार द्वारा जारी आंकड़े पर सियासत शुरू हो गई है। सराकर के आंकड़े पर विपक्ष ने सवाल उठाए है वहीं बीजेपी ने पलटवार किया है। आंकड़े को लेकर प्रदेश में सियासत जारी है। कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि- ऐसा कौन कह रहा है। ये NCRB के आंकड़े नहीं हैं, ये SCRB के आंकड़े हैं प्रदेश सरकार ने आंकड़ों की बाजीगरी की है। कई मामलों के प्रकरण दर्ज ही नहीं हो रहे, वैसे भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में कम अपराध हुए है। कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी का पलटवार सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस विधायक के बेटे पर FIR
मध्य प्रदेश पुलिस ने जोबट से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पटेल के खिलाफ कथित तौर पर एक युवती को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि युवती की सगाई होने के बाद भी विधायक का बेटा उसे शादी का दबाव बनाकर परेशान कर रहा था। मजबूरन युवती को आत्महत्या करने के लिए विवश होना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर
वन विभाग के उड़नदस्ता टीम हमला
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में वन विभाग (Forest Department) द्वारा इन दोनों सागौन की लकड़ियों की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच जबलपुर में अवैध रूप से आरा मशीन चलाने वाले एक शख्स ने वन विभाग के रेंजर पर अचानक हमला बोल दिया। हमला उस वक्त हुआ जब वन विभाग का उड़न दस्ता अवैध रूप से वन विभाग की लकड़ी के भंडारण और नियम विरुद्ध तरीके से आरा मशीन का संचालन करने की सूचना पर पहुंचा था। पढ़ें पूरी खबर
5 साल बाद होगी 500 एसआई की भर्ती
पांच साल के लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में अब सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भर्ती करीब 500 पदों के लिए होगी। खास बात यह होगी कि भर्ती प्रक्रिया में दौड़-धूप से अधिक लिखित परीक्षा के नंबर होंगे। पुलिस मुख्यालय के इस प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार है। पढ़ें पूरी खबर
केरला स्टोरी फिल्म पार्ट 2, दा बैरसिया स्टोरी..:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप बैरसिया में केरला स्टोरी फिल्म का पार्ट 2, दा बैरसिया स्टोरी को दोहराने के दावे किए जा रहे है। यहां भी लव जिहाद, सेक्स जिहाद और धोखा हुआ है। पीड़ित परिवार अभी भी डरा और सहमा हुआ है। खाकी की निगरानी में सांसें भी भारी पड़ रही है। पढ़ें पूरी खबर
कानून के रखवाले खेलते नजर आए जुआ
अवैध गतिविधियों पर पुलिस लगाम लगाती है. लेकिन कानून के रखवाले ही गलत करें तो यह चिंता का विषय है. ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर हार-जीत का दांव यानी जुआ खेलते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एसपी बड़ी कार्रवाई की है. एसपी रोहित काशवानी ने 6 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
MP में फिलिस्तीन के झंडे पर बवाल
मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में ‘ईद मिलादुन्नबी’ के अवसर पर जुलूस निकाला गया. कहीं यह जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ तो कहीं बवाल भी हुआ. कई जिलों में तो जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए. मंडला, रतलाम और बालाघाट फिलिस्ती के झंडे लहराने पर जमकर बवाल हुआ. पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक