भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
सीएम मोहन के पिता पूनमचंद यादव पंचतत्व में हुए विलीन
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव पंचतत्व में विलीन हो गए। मुख्यमंत्री के बड़े भाई नंदू यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मोहन यादव ने अपने पिता को नम आखों से विदाई दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता समेत परिवार के लोग मौजूद रहे। स्व पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पडा। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के चाचा का निधन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा चैन सिंह चौहान का निधन हो गया है। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता स्व पूनमचंद यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद शिवराज सिंह भोपाल जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
एयरपोर्ट टर्मिनल से गिरा मजदूर, मौके पर तोड़ा दम
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एयरपोर्ट टर्मिनल से एक मजदूर नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मजदूर बिना सुरक्षा संसाधनों के काम कर रहा था। एयरपोर्ट टर्मिनल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
नए सिरे से तय होंगी सीमाएं
मध्य प्रदेश में नए सिरे से सीमाएं तय होंगी। प्रदेश सरकार थानों की तरह संभाग, जिला, तहसील और ब्लॉक जैसी प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन करेगी। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए गठित प्रशासनिक पुनर्गठन इकाई आयोग में नियुक्तियों की तैयारियां तेज हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व विधायक के बेटे को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश
मध्य प्रदेश में एक पूर्व विधायक के बेटे को हनीट्रैप में फंसाने की जो साजिश हुई है, उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। मामला शिवपुरी का है। दो लोगों के बीच बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पूर्व विधायक के बेटे को फंसाने के लिए महिला को कह रहा है। साथ ही उसे लाखों रुपए कमाने का लालच भी दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर
रिश्वत के भूखे सरकारी मुलाजिम
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रिश्वत मांगे जाने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मेहगांव उप जेल में बंद एक बंदी को अदालत से जमानत मिलने के बाद भी बाहर निकलने नहीं दिया गया। उसे जेल से बाहर निकालने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही थी। जब उसकी पत्नी ने रिश्वत के पैसे दिए तब बंदी जेल से बाहर आ पाया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करते हुए उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक वासुदेव मांझी और प्रहरी उमेश चौहान को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
MP में चलाई जा रही सीखो कमाओ योजना की सामने आई हकीकत
मध्य प्रदेश के युवा सीखो कमाओ योजना से एक बार फिर बेरोजगार हो गए। सरकार की जिस योजना के जरिए वे अपने सुनहरे भविष्य का सपना देख रहे थे, वह फिर सपना ही बन कर रह गया। सरकारी कंपनी में इंटर्नशिप करने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी गई। जिसके बाद अब वे दर-दर भटककर जॉब की तलाश कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
कलेक्टर के सामने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक शख्स ने कलेक्टर के सामने जहर खाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि उसके पीएम आवास पर दंबंगों ने कब्जा कर रखा है। एसडीएम, तहसीलदार और थाने में शिकायत के बाद भी दंबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा था। पढ़ें पूरी खबर
ट्रामा सेंटर ICU अग्निकांड: शिफ्टिंग के दौरान 2 और मरीजों ने तोड़ा दम
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रामा सेंटर आईसीयू अग्निकांड मामले में अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि आग लगने के दौरान जब उन्हें बाहर शिफ्ट किया गया, तब ऑक्सीजन न मिलने के चलते उनकी मौत हुई है। इस तरह अग्निकांड में मंगलवार सुबह 08 बजे से देर रात 08 बजे तक तीन मरीजों ने दम तोड़ा है। हालांकि मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ शिफ्टिंग के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत की बात को सिरे से नकार रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
डॉ अजय लाल की गलत जानकारी देकर फंसा महाधिवक्ता कार्यालय
दमोह में मिशनरी अस्पताल के संचालक डॉक्टर अजय लाल के फरार होने के आरोप के मामले में हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया है. हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता कार्यालय से पूछा है कि आखिर उन्होंने किसके कहने पर कोर्ट को डॉ अजय लाल के फरार होने की जानकारी दी थी. कोर्ट ने महाधिवक्ता कार्यालय को कहा कि वो अपना जवाब हलफनामे में कि आखिर किसके कहने पर उन्होंने डॉक्टर अजय लाल को भगोड़ा बताने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक