भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
RGPV घोटाला मामला: ED ने एक करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति की फ्रीज
प्रवर्तन निदेशालय ने मध्य प्रदेश के राजीव गांधी विश्वविद्यालय घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने RGPV की एक करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी है। जांच में आपत्तिजनक अभिलेख भी बरामद किया गया है। दरअसल, पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार और निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजूपत समेत चार लोगों पर विश्वविद्यालय के करीब 20 करोड़ रुपए निजी अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप लगा था। पढ़ें पूरी खबर
15 टन संदिग्ध बीफ जब्त
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बीफ पकड़ा। इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक में बीफ भरकर बिहार से हैदराबाद लेकर जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
AAP के प्रदेश उपाध्याक्ष पर FIR दर्ज
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ टिप्पणी करना आप नेता को भारी पड़ गया। बागेश्वर बाबा के एक भक्त ने आम आदमी पार्टी के नेता पर FIR दर्ज कराई है। नेताजी पर सोशल मीडिया में अमर्यादित और आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा हैं। पढ़ें पूरी खबर
नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 12 ट्रेनें निरस्त
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, पलवल स्टेशन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं चार ट्रेनों का रूट बदला गया है। जिससे यात्रियों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर
62 की उम्र में रिटायर के बाद भी 65 साल तक शिक्षक दे सकते हैं अपनी सेवाएं
मध्यप्रदेश के खंडवा में आज शिक्षक दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने रिटायर्ड शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। कहा कि, जो भी शिक्षक रिटायरमेंट के बाद काम करने की इच्छुक है वे आदिम जाति विभाग में आवेदन कर सकते है। हम उन्हें 11-11 महीनों तक विस्तार देते हुए 65 साल तक उनकी सेवाएं लेंगे। क्योंकि अब 62 साल की उम्र में टीचर रिटायर हो जाते हैं। ऐसे में अगर जो शिक्षक आगे काम करने की इच्छुक होंगे तो उन्हें हम यह मौका देंगे। जल्द हम इसको लेकर एक नया प्रस्ताव लेकर आएंगे। पढ़ें पूरी खबर
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने लगाए जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सरकार को घेरने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन बीते बुधवार को एक अजीब वाक्या देखने को मिला, जहां कांग्रेसियों ने पीसीसी चीफ के ही मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। अब कथित वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो ओरिजिनल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर
शिक्षक दिवस पर CM डॉ. मोहन यादव ने स्व. पिता को किया याद
शिक्षक दिवस के अवसर पर उज्जैन में आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों का सम्मान किया गया। खास बात यह रही कि इस आयोजन में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से शिक्षकों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने अपने स्वर्गीय पिताजी पूनमचंद यादव को भी याद किया। उन्होंने कहा, शरीर नाशवान है, यह सत्य है। सच्चे अर्थों में पूज्य पिताजी आज भी जीवित हैं। पढ़ें पूरी खबर
सरकार ने अनुकम्पा नियुक्ति के नियम में किया बदलाव
मध्य प्रदेश के पंचायत सचिव के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय किया है। सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर अब सात साल तक अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। पहले यह समय सीमा 3 साल थी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने नवंबर 2017 के अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता संबंधी नियम में संशोधन कर दिया है। इस अवधि में अगर पात्रताधारी आश्रित की पढाई न हुई हो तो उसे निर्धारित समय में इसे प्राप्त करना होगा। इसके बाद ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का बहनोई निकला नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर
मध्य प्रदेश में नही पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार तमाम तरह की कवायद कर रही है। प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों को भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इस पर लगाम कैसे लगे, जब मंत्री के रिश्तेदार ही इसकी तस्करी कर रहे हों? जी हां, प्रदेश से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का कथित बहनोई नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर निकला है। पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय सिंह ने PM माेदी और CM मोहन से कही ये बात
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नशे को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नशा देश का राष्ट्रीय मुद्दा हो गया है. पूरे देश में नशा और ड्रग्स का प्रचलन बीमारी की तरह बढ़ता चला जा रहा है. बच्चों और युवाओं में बड़े पैमाने पर नशा नौजवानों की रगों में फैल रहा है. पढ़ें पूरी खबर
स्कूल की आड़ में अवैध मदरसा
जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के परसोरिया गांव में मिडिल स्कूल की परमिशन पर एक मदरसा संचालित किया जा रहा था। एक वायरल वीडियो के आधार पर बाल आयोग की टीम ने जब स्कूल का निरीक्षण किया तो हैरान कर देने वाली स्थितियां देखने को मिली। बाल आयोग ने स्कूल पर नियमों के उल्लंघन के चलते कार्यवाही की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर
सेडमैप की कार्यकारी संचालक पर गिरी निलंबन की गाज
सेडमैप की कार्यकारी संचालक अनुराधा सिंघई पर निलंबन की गाज गिरी है। उन्होंने पद पर रहते हुए अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। अनुराधा सिंघई की जगह अंबरीश अधिकारी को सेडमैप का कार्यकारी संचालक बनाया गया है। मंगलवार को आदेश जारी होने के बाद बुधवार को नए कार्यकारी संचालक ने एक तरफा ज्वाइन भी कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक