शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश में हो रही प्रशासनिक सर्जरी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टरों और SP की पोस्टिंग में लेन-देन हो रहा है। सारा पैसा ऊपर तक जा रहा है, सरकार दे इसका जवाब। 

उमंग सिंघार ने कहा कि कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी चाहे कितना बड़ा हो, जनता के प्रति उसकी जवाबदारी है। संविधान में लिखा है ‘नौकर शाह’, कोई कलेक्टर आम जनता पर अपनी कलेक्टरी करे तो वह आम जनता का व्यक्ति कैसे हो सकता है? सरकार किस प्रकार कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति कर रहा है, तो स्पष्ट है कि वे जनता की सेवा करेंगे या अपनी जेब भरेंगे? सारा पैसा ऊपर तक जा रहा है। 

सीएम डॉ मोहन यादव ने इससे पहले कहा था कि राज्य सरकार सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है। सरकार के लिए उनकी निष्ठा और व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है। वह बेखौफ होकर, जनता की बेहतरी के लिए काम करें। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसी प्रकार से ठोस काम करती रहेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m