कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। जहां वे महाराजबाड़ा स्थित गोरखी देवघर पर पहुंचे। उन्होंने बाबा मंसूर अली की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंसूर अली की दरगाह पर पूजा अर्चना के बाद बाहर आने पर उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष उर्स के दौरान बाबा मंसूर अली जी की दरगाह पर उनके आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। बाबा मंसूर अली का आशीर्वाद पूरे क्षेत्र पर बना रहे।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों के साथ बैठकर खाया खाना, देखें Video
सिंधिया ने कहा उनका आशीर्वाद लेकर एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है। समाज सेवा और जनसेवा पूरी लगन से करने के लिए। पुराने जमाने में एक ऊर्जा उत्पन्न होती थी, वतन और देश के लिए मर मिटने की और आज भी वही ऊर्जा मिलती है देश के विकास और प्रगति को उत्पन्न करने की।
बाबा का आशीर्वाद है सिंधिया परिवार पर
इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि बाबा मंसूर शाह का आशीर्वाद सदैव सिंधिया परिवार और इस क्षेत्र के लोगों रहा है, परंपरा के अनुसार आज उनके उर्स के मौके पर हम लोगों ने उनकी पूजा अर्चना की और अपने परिवार और अंचल की खुशहाली और सुख शांति के लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक