चंकी बाजपेयी, इंदौर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ‘सदस्यता अभियान’ के तहत इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वीडी शर्मा ने कहा कि पूरा मध्य प्रदेश का कार्यकर्ता ताकत के साथ जुटा हुआ है. अधिक मेंबरशीप कैसे हो इस पर काम किया जा रहा है.
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में नहीं रहती है तो छटपटाती है. झूठ और नेरेटिव सेट करना यही कांग्रेस के पास बचा है. विपक्ष दुर्भाग्य से केवल झूठ और छल कपट की राजनीती कर रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल के इस्तीफे उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा बहुत पहले दे देना चाहिए था. इनकी समाज में कोई नैतिकता नहीं है. एहसान बताकर नैतिकता की बात कर रहे हैं. जब आरोप लगे तभी इस्तीफा देना था.
वक्फ कानून को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वक्फ का कानून केंद्र के अंदर बना है. इंदौर में नगर निगम के महापौर और उनकी टीम को बधाई देता हूं. जो जमीन वक्फ के कारण विवाद में थी वो वापस निगम के पास आई. ये अच्छा निर्णय है. ऐसे कई विवाद हैं, जिनका नए कानून में निराकरण होगा.
इसे भी पढ़ें- 2500 पुलिसकर्मी संभालेंगे त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था, CCTV और ड्रोन से रखी जाएगी नजर, पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक