अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में ग्रामीणों ने एथेनाल फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. दरअसल, एथेनाल फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गंध से ग्रामीण काफी परेशान हैं. ऐसे में रविवार को ग्रामीणों ने फैक्ट्री बंद की मांग लेकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम छिदगांव मेल सहित अन्य तीन चार गांवों के ग्रामीण गांव के पास बनी एथेनाल बायो फैक्ट्री की दुर्गंध से परेशान हैं. आज फैक्ट्री बंद की मांंग लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि फैक्ट्री से निकलने वाले वेस्ट की दुर्गंध से जीना मुश्किल हो गया है. बुजुर्गों और बच्चों में अस्थमा जैसी बीमारियों का प्रभाव दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- अवैध खनन पर प्रशासन की छापामार कार्रवाई: अधिकारियों को देख भागे गुर्गे, बुलडोजर और ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त

ग्रामीणों के अनुसार, जब फैक्ट्री बनने के दौरान जब ग्रामवासियों से परमिशन ली गई थी तब उन्हें नहीं पता था कि इतनी परेशानी होगी. वहीं खेती भूमि पर किस नियम के मुताबिक अनुमति दी गई है और वहां लगने वाला पानी भी नदी से लिया जा रहा है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलस्त्रोत कम हो रहा है. फैक्ट्री को वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. नहीं तो ग्रामीणों को रहना मुश्किल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- युवती का रेलवे ट्रैक पर मिला शव: पिता से मिलकर लौट रही थी घर, परिजनों ने रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप

उधर, फैक्ट्री की सुरक्षा को मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी गई, लेकिन वो फैक्ट्री को बंद करने की मांग पर अड़े रहे. इस मामले को लेकर टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले का कहना है कि वहां संचालित होने वाली फैक्ट्री एनजीटी की परमिशन लेकर ही संचालित हो रही है. वहां मक्का और चावल से प्रोडक्ट निकलता है. जिससे एथिनाल बनता है. फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार यह बदबू न होकर खुशबू है.

इसे भी पढ़ें- धार में 1 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा पोषण माह, आंगनबाड़ी में होंगी कई गतिविधियां

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m