रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से हॉस्टल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां तेज बारिश के चलते पानी भर गया. जिससे छात्रों काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि हॉस्टल अधीक्षक अपने घर पर सो रहे थे. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता और ग्रामीणों ने सभी छात्र को सुरक्षित बाहर निकाला.
यह मामला शासकीय अनुसूचित जनजातिय बालक छात्रावास बड़वानिया का है. जहां बीती रात बारिश के चलते हॉस्टल में जल भराव हो गया. इस दौरान हॉस्टल अधीक्षक नागर सिंह अलावा अपने घर पर आराम फरमा रहे थे. जबकि छात्रों काे काफी परेशानियां हाे रही थी. इधर, जल भराव की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता राजू शर्मा अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंजे और ग्रामीणों की मदद से छात्रों को बाहर निकाला. जिसके बाल राजू शर्मा सभी को अपने घर ले गए और सुबह छात्रों को परिजनों के हवाले कर दिया.
हॉस्टल में रात के समय सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल के पास बन रही पुलिया के निर्माण के चलते छात्रावास में पानी भर गया था. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता राजू शर्मा ने क्षेत्र के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर प्रमोद कुमार माथुर से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने बच्चों के लिए व्यवस्था कर दी है. ब्लाक एजुकेशन ऑफीसर मौके पर पहुंचे और हॉस्टल का निरीक्षण किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक