कुमार इंदर, जबलपुर। बरसात में अक्सर यह देखा जाता है कि विषैले जानवर रिहायशी इलाकों में निकल आते हैं। साथ ही सर्पदंश के मामले भी बढ़ जाते हैं। ये छिपने के लिए ऐसी जगह ढूंढते हैं, जहां उन्हें कोई देख न पाए। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जबलपुर से, जहां बाथरूम में नहाने गई महिला के उस वक्त होश उड़ गए जब उसने काला कोबरा नाग देख लिया। 

मोहन सरकार का बड़ा फैसला: MP के सभा जिला अस्पतालों में खुलेगा जन औषधि केंद्र, PM नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

यह पूरा मामला भेड़ाघाट क्षेत्र के आमाहिनौता स्थित तला मोहल्ला का है। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक महिला बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। तभी उसकी नजर ऊपर सीमेंट वाली शीट पर पड़ी जहां एक कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ था। सांप को देखकर महिला की चीख निकल गई और वह फौरन बाहर की ओर भागी। उसके शोर को सुनकर घर वाले पहुंचे तो 5 फुट लंबे नाग को देखकर सबके होश उड़ गए। 

कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त BJP नेता पर FIR: पकड़ा छोटे भाई की पत्नी का ब्लाउज, गाली-गलौज करते Video Viral

सांप मिलने की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे पहुंचे और सीट से कोबरा को बाहर निकाला। इसके बाद जहरीले जानवर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रात 2 बजे करीब एक कोबरा नाग खेत के सहारे सीमेंट की शीट पर पहुंच गया। जब इससे अनजान महिला सुबह नहाने के लिए गई तो वहां कुछ हलचल हुई। कोबरा सांप ने अचानक फुफकार मार दी, जिसके बाद वह बाहर पहुंची और बेटे को सारी बात बताई।  

शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द बजेगी शहनाई: बड़े बेटे के लिए ढूंढी MSc पास बहू, जानिए कौन हैं अमानत बंसल

सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और बेहद मुश्किल से उसका रेस्क्यू किया गया। इस दौरान शीट तोड़नी भी पड़ी। गर्मी और उमस की वजह से शीट और ईंट के बीच सांप वहां छिप गया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये बिना छेड़छाड़ किए किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसलिए सर्प दिखने पर सूचना देकर इनके प्राकृतिक रहवास में भेजा जाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m