राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) इस बार कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। भरपूर पानी होने से प्रदेश ओवरफ्लो हो रहा है। तो इससे भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। प्रदेश में अब तक सीजन से 10 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं ग्वालियर-चंबल में अब बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

अद्भुत नजारा: विसर्जन के दौरान गणेश भगवान को देख दंडवत हुए नंदी, घुटने टेक किया प्रणाम, नहीं देखा होगा ऐसा VIDEO

मध्य प्रदेश में सीजन की औसत बारिश से 47.3 इंच और अब तक 41 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। यानी प्रदेश में बुधवार तक चार इंच अधिक यानी सीजन की 10 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश के मंडला जिले में तो 56 इंच का अंक डूब में है। वहीं अधिक बारिश के मामले में सिवनी, श्योपुर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। मौसम केंद्र के अनुसार आज 15 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।

मौत का कुआं: कुएं में गिरी बकरी को निकालने गया शख्स नहीं आया बाहर, 2 युवक बचाने उतरे तो हो गए बेहोश

ये हैं बारिश वाले टाॅप टेन जिले

  • मंडला- 56.6 इंच
  • सिवनी- 54 इंच
  • श्योपुर- 51.4 इंच
  • भोपाल- 49.5 इंच
  • सागर- 49.39
  • निवाड़ी- 48.95
  • डिंडोरी- 48.19
  • राजगढ़- 47.96
  • छिंदवाड़ा- 47.67
  • सीधी- 47.68
  • नर्मदापुरम- 47.33

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m