MP TOP NEWS Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
ओलंपिक पदक विजेता बनेंगे राजपत्रित अधिकारी
ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. खिलाड़ियों के लिए अवसर खोलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने यह निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल्द ही कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव आएगा. मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने खेल एंव युवक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक्क की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, वन, आबकारी, परिवहन, पुलिस और अनुसूचित जनजाति विभागों में खेल कोटे से नौकरी दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के तारीखों में बदलाव
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव किया गया है। 23-29 सितंबर की भर्ती परीक्षा अब 11 से 17 नवंबर को होगी। पढ़ें पूरी खबर
मैहर शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति के खिलाफ याचिका
मध्यप्रदेश के सतना जिले के प्रसिद्ध मैहर शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति पर अनियमितता के आरोप मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में हाईकोर्ट ने लोकायुक्त को दो दिन में जवाब पेश करने के निर्देश दिए है। सतना निवासी अकिंत अग्रवाल ने याचिका दायर की है। पढ़ें पूरी खबर
राष्ट्रपति ने उज्जैन में स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उज्जैन में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में शामिल हुईं. जहां उन्होंने सफाई मित्रों रश्मि टांकले, किरण खोड़े, शोभा घावरी, अनिता चावरे और गोपाल खरे को सम्मानित किया. साथ ही 1962 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन मार्ग का भूमिपूजन भी किया. पढ़ें पूरी खबर
राजा भोज एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी
ध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर रखने की धमकी मिली है। एक युवक ने डायल 100 पर फोन लगाकर धमकी दी है। जिसके बाद BD एंड DS की टीम ने विमानतल में सर्चिंग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी के खिलाफ FIR का आवेदन
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। एमपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व खजुराहो सांसद एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे है। राहुल के पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर वीडी शर्मा ने क्राइम ब्रांच में FIR का आवेदन दिया है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा देने की मांग, कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया मानसिक बीमार, कांग्रेस ने भी किया पलटवार- दोनों पार्टियों के नेताओं में छिड़ी तीखी जुबानी जंग
सीएम राइज स्कूल का जलवा
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सीएम राइज विनोबा उच्चतर माध्यमिक स्कूल को नवाचार की श्रेणी में विश्व में तीसरा स्थान मिला है। स्कूल को तीसरा स्थान मिलने एवं रतलाम जिले को गौरवान्वित करने के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप ने सम्मानित किया है। पढ़ें पूरी खबर
6592 वनरक्षकों से 165 करोड़ रुपए वसूलेगी सरकार
मध्य प्रदेश के वन विभाग में बड़ी वेतन गड़बड़ी का खुलासा हुआ है, जिसके चलते सरकार ने 6592 वनरक्षकों से 165 करोड़ रुपए वसूलने का आदेश जारी किया है। वन विभाग ने वन रक्षकों को 5680 मूल वेतन देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। वित्त विभाग के परीक्षण में वन रक्षक भर्ती नियम उल्लंघन का खुलासा हुआ है। जहां भर्ती नियम के अंतर्गत 5200 मूल वेतन देने दिया जाना था, वहां 6592 वनरक्षकों को 5680 मूल वेतन दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया अकाउंट हैक
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। रात करीब 12 बजे हैकर ने उनके अकाउंट से पोस्ट किया। जिसमें हैकर ने लिखा कि ‘यह अकाउंट हैक हो चुका है।’ इस पोस्ट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करने की कोशिश की। हालांकि आईटी टीम ने मंत्री के अकाउंट को रिकवर कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
गणेश पंडाल में युवक की हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर में गणेश विसर्जन के बाद पंडाल में हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक