अजय नीमा, उज्जैन। अब तक आपने देखा होगा कि लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मिठाई या फल से तौलते है। लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने पुत्र की मन्नत पूरी होने पर उसे 10 लाख रुपए से अधिक के नोटों से तौलकर उस राशि को मंदिर निर्माण के लिए दान कर दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला एमपी की धार्मिक नगरी उज्जैन के बड़नगर का है। उज्जैन जिले में तेजा दशमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। साल में एक बार तेजा दशमी के इस पर्व पर लोग अपनी अलग-अलग मन्नतें मांगते हैं। ऐसे ही बड़नगर निवासी चतर्भुज भगवान जाट के बेटे वीरेन जाट (30) ने एक मन्नत मांगी थी। जो पूरी हो गई। अपने बेटे की 4 वर्ष पूर्व मांगी हुई मन्नत पूरी होने पर पिता भगवान जाट ने पुत्र वीरेन को उसके वजन 82 किलो के बराबर 10 लाख रुपए से अधिक नोटों से तौला।
ये भी पढ़ें: Burhanpur: गणेश पंडालों में लगे वक्फ संशोधन विधेयक के QR Code, बड़ी संख्या में भक्तों का मिल रहा समर्थन
नोटों से तौलाकर पूरी राशि तेजाजी महाराज मंदिर निर्माण कार्य के लिए भेंट कर दी। स्थानीय क्षेत्रवासी का कहना है कि वीरेंद्र के पिता ने 4 साल पहले एक मन्नत मांगी थी और प्रार्थना की थी कि अगर मन्नत पूरी हुई तो बेटे को नोट से तौलकर रुपए मंदिर में दान कर देंगे। आज मन्नत पूरी आने पर उन्होंने बेटे को नोटों से तौलकर पूरी राशि मंदिर में दान कर दी।
ये भी पढ़ें: 13 सितंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का विघ्नहर्ता स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक