विदिशा। मध्य प्रदेश विदिशा के सिरोंज में एक उप निरीक्षक (Sub Inspector) को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, एसआई पर गंभीर रूप से पीटने का आरोप लगा था। जिसके बाद एसपी ने संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। आइए जानते है पूरा मामला…

सिरोंज तहसील की मुगलसराय पुलिस पर जमीन विवाद में फरार एक आरोपी की पिटाई करने का आरोप लगा था। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने आरोप लगाया कि रविवार रात 12 बजे तीन पुलिस वाले आरोपी नर्बदा प्रसाद अहिरवार को घर लाए और दरवाजा तोड़कर घर के भीतर घुसे। पुलिस वालों ने परिवार के सामने ही नर्बदा प्रसाद की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान एएसआई रामेश्वर कुमरे और दूसरे पुलिस वालों ने जातिसूचक गालियां भी दी। महिलाओं ने बीते सोमवार सिरोंज एसडीओपी उमेश तिवारी को आवेदन देकर पुलिस टॉर्चर की जांच करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: करबला मैदान की जमीन पर MCD का कब्जा: इंदौर मेयर पुष्यमित्र ने किया निरीक्षण, मालिकी हक का लगाया बोर्ड

ये है पूरा मामला

दरअसल, यह पूरा मामाला पारिवारिक जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आम खेड़ा ग्राम में कुछ बीघा पारिवारिक जमीन पर नर्बदा प्रसाद के काका-ताऊ के लड़कों का कब्जा है, जिस पर वे खेती करते हैं। जमीन को नापकार सीमांकन करने के लिए सिरोंज एसडीएम कोर्ट में प्रकरण गतिशील है। इसी बीच जून 2024 में नर्बदा प्रसाद ने अपने परिजनों के साथ जमीन पर काबिज झार सिंह अहिरवार, लखपत आदि पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: बेटी के लिए पिता की ऐसी चिंता… NCERT के इस पाठ को लेकर जताई आपत्ति, जानें क्या है आखिर पूरा मामला

दोनों पक्षों के बीच जमकर लड़ाई हुई। पुलिस ने दोनों पार्टियों पर मारपीट की धाराओं 323, 324 और अन्य धाराओं में काउंटर केस दर्ज कर लिया गया। घटना के बाद से ही झार सिंह, लखपत के पक्ष के 10 लोग जेल में बंद हैं। नर्बदा प्रसाद और उसके साथी मारपीट करने के बाद से करीब ढाई महीने से फरार चल रहे थे। रविवार की रात 9 बजे नर्बदा प्रसाद ने मुगलसराय पुलिस के सामने सरेंडर किया। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने पहले नर्बदा को थाने में पीटा। फिर रात 12 बजे घर जाकर परिजनों के सामने पीटा। सोमवार दोपहर बाद सिरोंज सिविल हॉस्पिटल में जब नर्बदा प्रसाद का पुलिस मेडिकल करवा रही थी, तब मीडिया के सामने उसके परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर घर में जबरन घुसकर मारपीट करने और रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं।

SDOP ने कही जांच की बात

वहीं सिरोंज एसडीओपी उमेश तिवारी ने जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी नर्बदा प्रसाद के परिवार की महिलाओं ने आवेदन दिया है, उसकी विधिवत जांच की जाएगी। पिटाई कांड में उपनिरीक्षक रामेश्वर कुमार लाइन अटैच हो गया है। मुगलसराय थाना प्रभारी लखन साहू ने महिलाओं के पुलिस पर लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताया हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग षड्यंत्र पूर्वक दबाब बनाकर पुलिस की जांच बाधित करना चाह रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m