सत्या राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रेड एयर एंबुलेंस की लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत की खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस मामले में अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संज्ञान लिया है और जांच के बाद NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रेड एयर एंबुलेंस पर कार्रवाई की बात कही है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि मृतक के बेटे ओम खेमानी ने आरोप लगाया कि उनकी मां की मौत नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई है। ओम खेमानी ने बताया कि उनकी मां भारती देवी के इलाज के लिए उन्हें दो सितंबर को NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें अस्पताल ने हैदराबाद के लिए रेफर किया। इस दौरान अस्पताल ने ही उन्हें अस्पताल में मौजूद रेड एयर एम्बुलेंस के कार्यालय से संपर्क कर हवाई मार्ग से ले जाने का सुझाव दिया था। इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने के बाद मशीन में खराबी के कारण ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पा रही थी, जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ने लग गई। इस दौरान उन्होंने बार-बार ऑक्सीजन मास्क लगाने की गुजारिश की, लेकिन वहाँ मौजूद लोगों ने कहा कि ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से ऑक्सीजन की समस्या है और जल्दी ही समाधान किया जाएगा। इसके बाद पायलट ने अन्य कर्मचारियों से कुछ बात की और 15-17 मिनट के भीतर हैदराबाद में लैंड करने वाले एयर एम्बुलेंस को रायपुर में वापस उतार लिया गया। इसके बाद जब वह उन्हें वापस अस्पताल लेकर जा रहे थे तब रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

एम्बुलेंस में नहीं था कोई डॉक्टर

ओम खेमानी ने बताया कि एयर एम्बुलेंस मशीन में तकनीकी खराबी थी, इसके बावजूद एयर एम्बुलेंस ने उड़ान भरी, जबकि इसे लेकर उन्होंने कई बार आपत्ति भी जताई थी। वहीं जो एम्बुलेंस अस्पताल में उनकी मां को लेने आई थी, उसमें कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।

पीड़ित परिवार ने इलाज के नाम पर लूट और लापरवाही का आरोप लगाते हुए NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रेड एयर एम्बुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उन्होंने मरीज की जान बचाने एयर एम्बुलेंस के लिए 6,11,000 रुपये और अस्पताल में इलाज के लिए लगभग 8,00,000 रुपये का भुगतान किया था, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया।

अस्पताल प्रबंधन ने कहा हमारी कोई गलती नहीं

इस मामले को लेकर NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फ़ैकल्टी डायरेक्टर अजित कुमार ने कहा इसमें हमारी कोई गलती नहीं है हमारे यहाँ से सुरक्षित मरीज़ को लेकर परिजन गए थे, उस समय इस स्थिति ठीक थी, ऑक्सीजन की कमी कहाँ हुई थी हमारी जानकारी में नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H