मोहाली. पंजाब में लगातार मौसम बदल रहे हैं। कभी बारिश तो कभी तेज धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इन सबके बीच में मोहाली के मौसम को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसके अनुसार अब मोहाली में बारिश होगी और लोग मौसम का मजा लेंगे।
दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, रूपनगर और मोहाली में आज हलकी बारिश के आसार है। IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब का ज्यादातर हिस्सा खुष्क रहने वाला है पर तापमान में ज्यादा फर्क नहीं होगा।
इसके पहले पंजाब के कुछ जिलों में बारिश हुई थी। जालंधर, अमृतसर, में भी लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। वहीं चंडीगढ़ में इस साल कभी मध्यम तो कभी हल्की बारिश ने कुछ राहत तो दी है लेकिन यहां बारिश का स्तर औसतन रहा।
इसी तरह चंडीगढ़ में 1 जून से अब तक 703.9 MM बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य बारिश से -13.9 फीसदी कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़ शहर में 12.8 MM, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 29.2 MM, पटियाला में 1.2 मि.मी., फतेहगढ़ साहिब में 55.0 MM और रूपनगर में 0.5 MM बारिश दर्ज की गई है।
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें