बारीपदा : मयूरभंज जिले के कुलियाना ब्लॉक के कथासिरीसी गांव में शनिवार को स्थानीय लोगों ने करीब 15 फीट लंबे अजगर पर हमला कर उसे बेरहमी से मार डाला।
कथासिरीसी में अजगर दिखने के बाद ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, सांप को घसीटा गया और धारदार हथियारों से हमला किया गया। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मयूरभंज के हल्दियाबंधा रोड पर अजगर को मार डाला।
इस क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्लिप में ग्रामीणों को दरांती से सांप को बेरहमी से पीटते हुए दिखाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मियों ने हमले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई