Ollie Pope : इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में करियर की 7वीं सेंचुरी जमाई है. वो 103 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्कों के दम पर 103 रन बनाकर नाबाद हैं.
इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ओली पोप इस वक्त चर्चा में हैं. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की 7वीं सेंचुरी पूरी करते ही इतिहास रच दिया. श्रीलंका के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर शतक लगाते ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है. आइए जानते हैं पूरा माजरा.
दरअसल, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है. दो टेस्ट इंग्लैंड जीत चुकी है. अब तीसरा और आखिरी मुकाबला चल रहा है. जिसमें ओली पोप कप्तान हैं. इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेत ने 86 रन बनाए. डेनियल लॉरेंज 5 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट ने 13 रनों का योगदान दिया. कप्तान पोप 103 और हैरी ब्रूक 8 रनों पर नाबाद हैं.
ओली पोप ने अनोखी सेंचुरी के दम पर रचा इतिहास
कप्तान ओली पोप दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में अपने करियर के शुरुआत 7 शतक अलग-अलग टीमों के खिलाफ लगाए हैं. सबसे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी. अब श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल किया. वो अब तक न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सेंचुरी जमा चुके हैं. इस तरह उनकी यह सेंचुरी अनोखी साबित हुई.
ओली पोप के टेस्ट करियर के सभी शतक (Ollie Pope)
- 135* vs साउथ अफ्रीका (2020)
- 145 vs न्यूजीलैंड (2022)
- 108 vs पाकिस्तान (2022)
- 205 vs आयरलैंड (2023)
- 196 vs भारत (2024)
- 121 vs वेस्टइंडीज (2024)
- 103* vs श्रीलंका (2024)
कौन हैं ओली पोप?
दाएं हाथ से बैटिंग करने वाले ओली पोप इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज हैं. उन्हें टेस्ट में इंग्लैंड का फ्यूचर कहा जा रहा है. वो अब तक 48 मैचों की 85 पारियों में 34 की औसत से 2720 रन बना चुके हैं. 7 शतक और एक दोहरा शतक जमाया है. 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. तब से अब तक वो लगातार इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक