धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले में बीते 48 घंटे से बिजली गुल है। जिसके कारण ग्रामीणों की मुस्किलें बढ़ गई है। यहां दो दिन में मात्र 3 घंटे की बिजली मिली है। जिसके कारण ढाई लाख से अधिक की आबादी परेशान हो रही है।

मैहर शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति के खिलाफ याचिकाः हाईकोर्ट ने दो दिन में लोकायुक्त को जवाब पेश करने कहा, जानिए क्या है मामला

दरअसल, जिले की पांच विधानसभा के कई गांव में बिजली गुल है। उमरी क्षेत्र की यदि बात की जाए तो 48 घंटे में ग्रामीणों को कुल ढाई घंटे बिजली मिली। कल रात में लगभग 8:00 बजे 33 के वी लाइन का दो जगह से तार टूट गया। बताया जा रहा है कि, 80 साल पुरानी लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं नयागांव, पांडरी, मधुपुरा, लहलोरी इन चार पावर हाउस का लोड ऊमरी पावर हाऊस से जोड़ दिया गया है। इसलिए यह 80 साल पुरानी लाइन बार-बार टूट रही है। जिसके कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।

LIVE: बाबा महाकाल के दर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भगवान महाकालेश्वर के कर रही दर्शन, यहां देखें लाइव

बताया जा रहा है कि, रौन की सप्लाई नयागांव, पांडरी, लहलोरी, मधुपुरा की ओर आती थी, जो बाढ़ में टूट गई। जिससे रौन से सप्लाई बंद हो गई। अब नयागांव, पांडरी सब स्टेशनों के लिए विद्युत सप्लाई ऊमरी से शुरू की गई थी। लेकिन 80 साल पुरानी लाइन पर अधिक लोड होने के कारण इसके भी कई जगह से तार टूट रहे हैं। उमरी नयागांव, पांडरी, कनावर, अकोड़ा, स्योड़ा, बिलाव, लहलोरी, मेंहदा, खैरा ,श्यामपुरा, लहार, दमोह ,आलमपुर, मौ., गौहाद, गोरमी जैसे कई गांव, पंचायत, नगर पालिकाओं के लोग बिजली को लेकर परेशान हो रहे है। बिजली विभाग के बड़े-बड़े वादे और दावे की जरा सी बारिश में ही पोल खुल गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m