PN Gadgil Jewellers IPO: पी.एन. गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर ₹834 पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 73.75% अधिक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर ₹830 पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 72.91% अधिक है। इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का निर्गम मूल्य ₹480 था।
यह आईपीओ 10 सितंबर से 12 सितंबर तक बोली के लिए खुला था। तीन कारोबारी दिनों में आईपीओ को कुल 59.41 गुना अभिदान मिला। खुदरा श्रेणी को 16.58 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 136.85 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी को 56.08 गुना अभिदान मिला।
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इश्यू ₹1,100 करोड़ का था
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इश्यू ₹1,100 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ने ₹850 करोड़ के 17,708,334 नए शेयर जारी किए। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹250 करोड़ के 5,208,333 शेयर बेचे।
रिटेल निवेशक अधिकतम 403 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹456 से ₹480 तय किया था। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 31 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे। अगर आपने IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹480 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया है, तो आपको इसके लिए ₹14,880 का निवेश करना होगा।
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 403 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹193,440 का निवेश करना होगा।
इश्यू का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है। इसके अलावा, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों और शेष 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है।
2013 में हुई थी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड की स्थापना पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड की स्थापना 2013 में हुई थी। कंपनी PNG ब्रांड के नाम से सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरे समेत कीमती आभूषण बेचती है। 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी के कुल 33 स्टोर थे, जिनमें महाराष्ट्र और गोवा के 18 शहरों में 32 स्टोर और अमेरिका में एक स्टोर शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें