चंडीगढ़। बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज को लेकर सियासत तेज हो गई है। रिलीज से पहले ही फिल्म इमरजेंसी को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं और फिल्म नए पेंच में फंसती नजर आ रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फिल्म को लेकर कहा कि सिख आधारित फिल्म को पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को दिखानी चाहिए। इसमें अगर कोई भी आपत्तिजनक दृश्य या डायलॉग नहीं होंगे तभी इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जाएगी। अगर उसमें कोई ऐसे बात हो जो सिख धर्म को लेकर आपत्तिजनक हो तो फिल्म पर रोक लगाई जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा की एसजीपीसी के सर्टिफिकेट के बाद ही फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जाएगी। बता दें की एसजीपीसी से सर्टिफिकेट लेना जरूरी है। क्योंकि एसजीपीसी की अनुमति के बिना न तो प्रदर्शित की जाएगी और न ही प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाएगी। क्योंकि एसजीपीसी सिख समुदाय की सिरमोर संस्था है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें