जालंधर. जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण जिले के विभिन्न थानों के पाँच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की अनदेखी और लापरवाही, विशेष रूप से अलावलपुर चौकी के क्षेत्र में बार-बार आईं जन शिकायतों के बाद की गई है। निलंबित अधिकारियों की पहचान एएसआई अवतार सिंह, कांस्टेबल बिक्रमजीत सिंह, वरिष्ठ कांस्टेबल भूपिंदर सिंह, कांस्टेबल आर्यनप्रीत सिंह और एएसआई/एलआर जसविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो अलग-अलग थानों में तैनात थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा, “विभाग ने इन अधिकारियों के खिलाफ कर्तव्य पालन में असफल रहने के कारण कड़ी कार्रवाई की है, जिससे कई जन शिकायतें प्राप्त हुईं। पुलिस की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

अलावलपुर चौकी के इंचार्ज एएसआई रजिंदर कुमार एनडीपीएस एक्ट से संबंधित एक गंभीर मामले में जांच के दायरे में आए थे। लोगों ने उनके खिलाफ समय पर कार्रवाई न करने को लेकर बार-बार शिकायतें दर्ज करवाई थीं। अधिकारी ने जांच के दौरान उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया, जिससे न्याय मिलने में काफी देरी हुई।
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई