चंडीगढ़. पंजाब में यातायात से जुड़े सभी नियमों को सही तरीके से पालन करने के लिए अब विभाग भी हाईटेक तरीके उपलब्ध कर रही है। इन सारे तरीकों को अपनाने के साथ पुलिस यह भी कोशिश कर रही है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। यही कारण है कि अब चालान भी लोग ऑनलाइन पे कर सक रहे हैं। इससे समय की भी बचत हो रही है और लोग आसानी से बिना दफ्तर जाए इसे पटा पा रहे हैं।
सरकार ने राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए 112 नंबर हेल्पलाइन के तहत एनएच नंबर-7 बठिंडा चंडीगढ़ रोड पर पुलिस बल तैनात किया है और उन्हें चालान काटने के सभी अधिकार दिए हैं। अच्छी बात यह है की उन्हें ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी प्रदान की है। ये नए उपकरण आधुनिक एप्लीकेशन से लैस हैं, जिससे लोगों को सुविधा मिली है।

पेमेंट की सुविधा होने से अब लोगों को बार-बार आरटीओ के चक्कर लगाने नहीं पड़ रहे हैं और तुरंत के तुरंत चालान काटने पर ऑनलाइन इसका पेमेंट हो जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट होने के साथ ही इसके सारे रिकॉर्ड भी ऑनलाइन साथी अंकित हो जा रहे हैं। हाईटेक मशीन होने के कारण पुलिस को भी तुरंत सभी चीजें करने में सुविधा हो गई है। इसलिए, पुलिस को नियमित स्वाइप मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, चालान का भुगतान करने के लिए Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि का भी उपयोग किया जा सकता है।
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

