समराला : पंजाब के अलग-अलग जिलों में बायोगैस प्लांटों का लगातार विरोध जारी है।इस कड़ी में ही ग्रामीणों द्वारा बनाई गई पंजाब स्तरीय तालमेल कमेटी ने दिल्ली-जम्मू हाईवे जाम करने का एलान किया है। यह जाम 10 तारीख को किया जाएगा। इससे यातायात में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
समराला के निकट एक गांव मुस्काबाद में गठित बायोगैस प्लांट विरोधी एक्शन कमेटी ने साफ किया है कि वह हर हाल में 10 सिंतबर को बीजा में सुबह 10 बजे से लेकर तालमेल कमेटी के फैसले तक तालमेल कमेटी के फैसले तक हाईवे जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब भर के लगभग 45 बायो गैस प्लांटों के विरोध में डटे 20 हजार से अधिक लोग इस इस जाम में शामिल होंगे। लोगों में बायोगैस प्लांट को लेकर बेहद विरोध है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं है।

समराला के नजदीक गांव मुस्काबाद में लग रहे बॉयोगैस प्लांट के विरोध में पिछले 4 महीने से भी अधिक समय से धरने पर बैठे धरनाधारियों ने बताया कि मुस्काबाग के अलावा भूंदड़ी, अखाड़ा, भोगपुर और ककराला और गांव के लोग पंजाब भर के किसानों और अन्य जत्थेबंदियों के साथ दिल्ली-जम्मू हाईवे ठप्प करेंगे।
ऐसे में अगर दिल्ली और जम्मू से आप अगर गुजरने वाले हैं तो इस दिन यात्रा करने का अपना प्लान बदल दे क्योंकि यहां पर जाम लगने के कारण आवाजाही बेहद प्रभावित होगी और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने की संभावना बन रही है।
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई