अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय में अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल फैलता जा रहा है। कॉलोनाइजर्स बगैर अनुमति लिए कॉलोनी काट रहे है। जहां न तो ड्रेनेज की व्यवस्था है और न ही सड़क न पानी। ताजा मामला कलेक्ट्रेट कार्यालय से सटी कान्हा धाम कॉलोनी से सामने आया है। जहां कान्हा फन सीटी ज्वाइंट वेंचर जो कि अन्य कॉलोनी में ब्लैकलिस्टेड होने के बाद एक बार फिर बगैर विकास अनुमति निर्माण कार्य कर रहा था। जिला प्रशासन ने इस अवैध कॉलोनी को नोटिस जारी कर मालिक पर एफआईआर के आदेश दिए है।

रायसेन जिले में अवैध कॉलोनियों की भरमार आ गई है। इन कॉलोनियों में बगैर किसी अनुमति के प्लाट काट कर बेचे जा रहे है। इन कॉलोनियों में न तो सड़के है न नालियां न ही पेयजल। इन कॉलोनियों में सुरक्षा की दृष्टि से चार दीवार बनाई जा रही है, लेकिन जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है।

ये भी पढ़ें: प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पर गिरी निलंबन की गाज, इस वजह से किया सस्पेंड

हैरत की बात तो यह है कि बगैर अनुमति लिए इस कॉलोनी के प्लाट नगरपालिका ने बंधक भी कर लिए है। यह कॉलोनी कलेक्ट्रेट कार्यालय से लगी है। इस कॉलोनी से लगी हुई वीआईपी कॉलोनियों के रहवासियों ने जब प्रशासन से इसकी शिकायत की तब जाकर ब्लैकलिस्टेड कान्हा फन सिटी के मालिक पर एफआईआर करने के आदेश दिए गए है।

ये भी पढ़ें: TRAIN NEWS: कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सहित 44 ट्रेनें निरस्त, नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते रहेगा मेगा ब्लॉक, यहां देखिए रद्द ट्रेनों की सूची

आपको बता दें कि इससे पहले भी अवैध निर्माण पर मुहिम चलाने के बाद गोपालपुर में एक कॉलोनी को नगरपालिका ने जेसीबी मशीन चलाकर अनाधीकृत रूप से कॉलोनी में बनाये जा रहे रोड सहित कार्यालय को ध्वस्त कर दिया था। वहीं कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि डॉ मोहन यादव की सरकार के सख्त निर्देशों के बाद कोई भी कॉलोनी अवैध निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। अगर ऐसी शिकायत आती है तो कॉलोनी मालिक सहित निर्माण कार्य ध्वस्त किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m