Rajasthan News: राजस्थान में अब इंजीनियरिंग के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में की जा सकेगी। हाल ही में जोधपुर IIT ने छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करने का विकल्प दिया गया था, और अब राज्य के दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू की जा रही है। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सत्र 2024-25 से हिंदी माध्यम से भी एमबीबीएस की पढ़ाई की जा सकेगी।

मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एम. के. आसेरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुसार, इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई का विकल्प दिया जाएगा। इस कदम से हिंदी भाषी छात्रों को चिकित्सा शिक्षा में बेहतर समझ और प्रगति का अवसर मिलेगा।
नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में पढ़ाई का प्रावधान
देश की नई शिक्षा नीति के तहत मातृ भाषा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। जुलाई में सबसे पहले जोधपुर IIT में बीटेक के पहले वर्ष की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने की घोषणा हुई थी। अब इसी दिशा में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने का निर्णय लिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई