Rajasthan News: शिक्षा नगरी कोटा में बुधवार रात एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय परशुराम के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का निवासी था.

बुधवार रात 11:30 बजे मकान मालिक अनूप कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय राजेश टेलर, थानाधिकारी जवाहर नगर हरिनारायण शर्मा और पुलिस जाप्ता की मौजूदगी में मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मामले की जांच जारी है.
जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा के अनुसार वह 1 हफ्ते पहले ही कोटा में शिफ्ट हुआ था. उसे आखरी बार कपड़े सुखाते मकान मालिक ने देखा था मगर बाद में जब वह नजर नहीं आया तब मकान मालिक ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. मगर, काफी देर बाद भी छात्र ने गेट नहीं खोला. तो मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
बता दें कि कोटा में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं रहे. इस साल अब तक 12 स्टूडेंट के सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं.
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई