Rajasthan News: जयपुर. यात्री भार को देखते हुए दरभंगा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक रेल सेवा का संचालन करेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार दरभंगा-दौराई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को रात 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी.

दौराई-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक दौराई से प्रत्येक रविवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. बारिश के कारण ट्रेन रद्दः भारी बारिश के चलते मारवाड़ खामलीघाट व खामलीघाट-मारवाड़ ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा. भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तनः रेलवे की ओर से भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेल सेवा का मुरादाबाद, बरेली एवं लखनऊ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया है.
सीपीआर ओ शशि किरण के अनुसार भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस 10 सितंबर से भगत की कोठी से प्रस्थान कर मुरादाबाद स्टेशन पर सुबह 8.15 बजे आगमन एवं 8.25 बजे प्रस्थान कर बरेली स्टेशन पर सुबह 9.51 बजे आगमन और सुबह 9.56 बजे प्रस्थान करके लखनऊ स्टेशन पर दोपहर 2.20 बजे आगमन तथा 2.30 बजे प्रस्थान कर कामाख्या जाएगी.
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई