Rajasthan News: झालावाड़. जिले की रायपुर तहसील में सोमवार को एसीबी ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की. एसीबी की कोटा इकाई ने रायपुर तहसील में कार्यरत पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई थी.
पटवारी ने 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि रायपुर तहसील में हकत्याग और नामांतरण के लिए पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी ने परिवादी से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
पटवारी 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार शिकायत मिलने के बाद, एसीबी कोटा इकाई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत की सत्यता की जांच की. इसके बाद सोमवार को ट्रैप कार्रवाई के दौरान पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और आगे की जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें