Rajasthan News: श्रीगंगानगर. पुलिस विभाग में सीआई विजय मीणा मीणा के सूरतगढ़- हनुमानगढ़ बाईपास पर कादंबरी कॉलोनी के नजदीक फार्म हाउस कालोनी स्थित घर में रात्रि के समय संगीन वारदात करने के लिए हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों का सुराग अभी तक नहीं लगा था कि अब पुलिस अधीक्षक ऑफिस में नियुक्त एक हवलदार के पुरानी आबादी में भरतनगर में स्थित मकान में सरेआम दिन में ही लाखों की चोरी हो गई.

पुलिस के मुताबिक हवलदार नरेंद्र रामदासिया (47) पुलिस अधीक्षक ऑफिस के ही एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ श्रीकरणपुर गया हुआ था. शाम लगभग 4 बजे उसकी पत्नी, बेटी को साथ लेकर मकान को अच्छी तरह से ताला लगाकर बाजार खरीदारी करने के लिए चली गई. शाम 6:30 बजे मां-बेटी वापस आई तो मकान के ताले टूटे हुए थे. यह पता चलने पर हवलदार नरेंद्र रामदासिया तुरंत ही श्रीकरनपुर से वापस श्रीगंगानगर रवाना हो गया. इस बीच सूचना पाकर पुरानी आबादी थाना पुलिस भी उसके मकान पर पहुंच गई. पुलिस के अनुसार घर में सारा सामान बिखरा हुआ था.
अलमारी और उनके लॉकर्स के ताले टूटे हुए थे.
नरेंद्र और उसकी पत्नी ने घर का सारा सामान संभाला तो लाखों की नगदी तथा काफी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण गायब थे. हवलदार नरेंद्र ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि अलमारी में रखें 3 लाख रुपए, उसकी पत्नी सोने की चेन, दो सोने की चूड़ियां, तीन अंगूठियां, उसके बेटे का सोने का कड़ा, चांदी की एक चैन, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, पांच जेंट्स और एक लेडीज घड़ी नहीं मिली.
इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी. जांच कर रहे एएसआई प्रमोद वधवा ने बताया कि हवलदार नरेंद्र के घर के आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं. चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया है. पूरे शहर में चोरी, लूटपाट और छीना- झपटी की वारदातें हो रही है. पुलिस वाले भी अब चोरों और बदमाशों से सुरक्षित नहीं हैं.
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई