Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पैंथर के हमले में कक्षा 9 की छात्रा कमला गमेती की मौत हो गई। कमला, जो गोगुंदा के उंडीथल गांव की निवासी थी, बुधवार को अपने खेतों में बकरियां चराने गई थी। देर शाम जब वह वापस लौट रही थी, तो खेत के किनारे दुबके पैंथर ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया।

कमला के घर न लौटने पर परिवार वालों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रात भर खोजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह जंगल में उसका खून से लथपथ शव झाड़ियों में मिला, जिसे देख ग्रामीण सन्न रह गए। पैंथर ने कमला के दोनों हाथ खा लिए थे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच गणेश लाल खेर मौके पर पहुंचे और तुरंत गोगुंदा थाना पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों में पैंथर के हमले को लेकर गहरा भय व्याप्त है।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई