Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पैंथर के हमले में कक्षा 9 की छात्रा कमला गमेती की मौत हो गई। कमला, जो गोगुंदा के उंडीथल गांव की निवासी थी, बुधवार को अपने खेतों में बकरियां चराने गई थी। देर शाम जब वह वापस लौट रही थी, तो खेत के किनारे दुबके पैंथर ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया।
कमला के घर न लौटने पर परिवार वालों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रात भर खोजने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह जंगल में उसका खून से लथपथ शव झाड़ियों में मिला, जिसे देख ग्रामीण सन्न रह गए। पैंथर ने कमला के दोनों हाथ खा लिए थे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच गणेश लाल खेर मौके पर पहुंचे और तुरंत गोगुंदा थाना पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों में पैंथर के हमले को लेकर गहरा भय व्याप्त है।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें