Rajasthan News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी, जहां वे विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस समारोह में राष्ट्रपति की उपस्थिति में विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से इस दौरे की स्वीकृति मिल चुकी है।
प्लेटिनम जुबली वर्ष का विशेष आयोजन
इस साल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के भू-गर्भ विज्ञान विभाग का प्लेटिनम जुबली वर्ष है, जिसके उपलक्ष्य में राष्ट्रपति मुर्मू विभाग की नई प्रयोगशाला का उद्घाटन भी करेंगी। राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर तैयारियों की जोर-शोर से समीक्षा की जा रही है। कुलसचिव डॉ. वृद्धिचंद गर्ग की अगुवाई में अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों और कमेटी के कन्वीनर्स के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें तैयारियों पर चर्चा हुई।
दीक्षांत समारोह के लिए आवेदन प्रक्रिया
दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल और डिग्री प्राप्त करने के लिए 21 से 25 सितंबर के बीच आवेदन किया जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी, और केवल आवेदन करने वाले विद्यार्थी ही इस समारोह में भाग ले सकेंगे।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें