Rajasthan News: उदयपुर-गंगापुरसिटी. वंदे भारत ट्रेन की वर्किंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में जीआरपी थाना गंगापुरसिटी में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें पहली एफआईआर आगरा स्टाफ की ओर से गंगापुरसिटी स्टेशन पर स्टाफ के साथ मारपीट व सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर दर्ज कराई गई है.

वहीं दूसरी एफआईआर गंगापुरसिटी के गार्ड रामकेश मीना ने उसके साथ आगरा में मारपीट व कपड़े फाडऩे को लेकर कराई है. जीआरपी ने आगरा में हुई मारपीट के मामले में दी गई एफआईआर को आगरा जीआरपी को भेज दी है.
यह था मामला
वंदे भारत ट्रेन को गुरुवार को आगरा से गंगापुरसिटी लेकर आ रहे आगरा के रनिंग स्टाफ के साथ गंगापुरसिटी में अभद्रता व मारपीट कर दी गई. इसके बाद देर शाम आगरा के ईदगाह स्टेशन पर हल्टीघाटी ट्रेन में गंगापुरसिटी के गार्ड रामकेश मीना के साथ मारपीट व कपड़े फाडऩे का मामला सामने आया. ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से जीआरपी थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं.
आगरा स्टाफ की ओर से गंगापुरसिटी में मारपीट व कपड़े फाडऩे आदि को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं गंगापुरसिटी के गार्ड की ओर से आगरा में मारपीट को लेकर दी गई शिकायत को आगरा जीआरपी को भेज दिया गया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
-जगदीश प्रसाद मीना, एएसआई, जीआरपी थाना
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: 2 मैच हार चुकी CSK का बड़ा फैसला, बीच सीजन इस खिलाड़ी को बुलाया, मुंबई के लिए मचा चुका है तबाही
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई