Rajasthan News: अमृतसर से पहुंची वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय वन्य जीव मंडल जोधपुर एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध हाथी दांत से बनी हुई सामग्री सहित अन्य चीजें बरामद की हैं.
इस मामले में दो आरोपियों को डिटेन किया है. बरामद चीजों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों में है. बता दें कि शुक्रवार को टीम ने घंटाघर एवं पावटा क्षेत्र में हाथी दांत के अवैध रखरखाव और व्यापार में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे थे.
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो अमृतसर के सहायक निदेशक माधविनन के अनुसार जोधपुर में वन्य जीवों के आर्टिकल्स को लेकर उन्हें जानकारी मिली थी. इसके तहत टीम यहां पहुंची, जिसके बाद दो जगहों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के बाद सभी समाग्री जोधपुर वन विभाग के कार्यालय लाई गई है। साथ ही जिला कलेक्टर गौरव गोयल को भी सूचित किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश
- MP TOP NEWS TODAY: प्रदेश को 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, सरकार बाहर के व्यापारियों को बेचेगी अनाज, महाकाल मंदिर के प्रसाद को मिला 5 Star Rating, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें