शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने फरार तत्कालीन कुल सचिव राकेश सिंह राजपूत से 30 लाख रुपए नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए है। रजिस्ट्रार ने पांच दिन पहले न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया था।

पुलिस को RGPV के तत्कालीन कुल सचिव राजेश सिंह राजपूत से ग्वालियर में 70 लाख रुपए कीमत का चार मंजिला भवन बनवाने, ग्वालियर में करीब 90 लाख रुपए कीमत का एक पांच मंजिला भवन निर्माणाधीन होने की जानकारी मिली है। आरोपी राकेश सिंह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पिछले महीने 22 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने उसकी जमानत याचिका निरस्त कर दी थी। उसके बाद आरोपी राकेश सिंह ने बीती 5 सितंबर को न्यायालय में सरेंडर किया था। यूनिवर्सिटी में गड़बड़ी के मामले में FIR दर्ज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: RGPV घोटाला मामला: ED ने एक करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति की फ्रीज, जांच में आपत्तिजनक अभिलेख भी बरामद

दरअसल, बीते सोमवार दो सितंबर को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए घोटाले के मामले में ED की अलग-अलग टीमों ने राजधानी भोपाल में दो ठिकानों, नर्मदापुरम के पिपरिया और सोहागपुर में पांच ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की थी। आरजीपीवी के निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, एक्सिस बैंक पिपरिया के तत्कालीन मैनेजर राम रघुवंशी, दलित संघ सोहागपुर के सचिव रतन उमरे और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर यह कार्रवाई मंगलवार देर रात तक जारी रही।

वहीं झारखंड के रांची और बोकारो में आरोपितों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। बुधवार को ईडी के अफसरों ने छापामार कार्रवाई पूरी होने के बाद बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार के चूना भट्टी स्थित आवास और निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजपूत के लेकपर्ल स्थित आवास पर तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और चल-अचल संपत्ति का विवरण मिला है, जिन्हें जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: RGPV घोटाले में शामिल तत्कालीन रजिस्ट्रार के घर ED की रेड, टीम को मिले अहम दस्तावेज और सबूत

बताया गया है कि दर्ज एफआईआर और आरोप पत्र के आधार पर ED ने PMLA के अंतर्गत मामले की जांच शुरू की थी। जिसमें पता चला कि विश्वविद्यालयों की करीब 20 करोड़ की राशि निजी व्यक्तियों और ट्रस्ट के खातों में ट्रांसफर की गई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m