Share Market Investment : शेयर बाजार में आज यानी 17 सितंबर को तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 90 अंकों की बढ़त के साथ 83,079 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 34 अंकों की तेजी रही. यह 25,418 पर बंद हुआ.
आज ऑटो, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिली. मेटल और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही. हीरो मोटोकॉर्प आज निफ्टी का टॉप गेनर रहा. इससे पहले कल यानी 16 सितंबर को बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था.
आज एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार (Share Market Investment)
आज एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.03% और शंघाई कंपोजिट में 0.48% की गिरावट आई. वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग में 1.37% की तेजी रही.
16 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.55% की बढ़त के साथ 41,622 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 0.52% गिरकर 17,592 पर बंद हुआ. एसएंडपी500 0.13% की बढ़त के साथ 5,633 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 16 सितंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 10,252.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी 10,025.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 16 सितंबर को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 को छुआ था. हालांकि, इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 97 अंकों की बढ़त के साथ 82,988 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 27 अंकों की तेजी रही. यह 25,383 के स्तर पर बंद हुआ.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक