Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 12 सितंबर को 100 से ज़्यादा अंकों की बढ़त के साथ 81,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 60 अंकों की बढ़त है, यह 25,060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
आज सबसे ज़्यादा बढ़त हेल्थकेयर और ऑटो शेयरों में है. निफ्टी के हेल्थकेयर इंडेक्स में करीब 0.90% की बढ़त दर्ज की गई है. ऑटो इंडेक्स में 0.70% की बढ़त दर्ज की गई है. बैंक और आईटी इंडेक्स में करीब 0.20% की बढ़त दर्ज की गई है. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …
ज़्यादातर एशियाई बाज़ारों में तेजी
एशियाई बाज़ारों में जापान का निक्केई 2.77% और कोरिया का कोस्पी 1.55% ऊपर है. हांगकांग का हैंग सेंग 0.91% ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11% नीचे है. 11 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.31% की बढ़त के साथ 40,861 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक में 2.17% की तेजी रही, यह 17,395 पर बंद हुआ. एसएंडपी500 1.07% की बढ़त के साथ 5,554 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 11 सितंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹1,755.00 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी ₹230.90 करोड़ के शेयर खरीदे. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
कल बाजार में आई थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 11 सितंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 398 अंकों की गिरावट के साथ 81,523 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 122 अंकों की गिरावट आई थी, यह 24,918 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 गिरे और 10 चढ़े. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 गिरे और 16 चढ़े. निफ्टी FMCG को छोड़कर सभी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक