Share Market Update: फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार ने आज यानी 19 सितंबर को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,684 और निफ्टी ने 25,587 को छुआ.
फिलहाल सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 83,600 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 200 अंकों की तेजी के साथ 25,600 पर कारोबार कर रहा है. आज एनर्जी, आईटी और ऑटो शेयरों में ज्यादा तेजी है.
फेडरल रिजर्व ने उम्मीद से ज्यादा ब्याज दरों में कटौती की फेडरल रिजर्व ने चार साल में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है. उम्मीद थी कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा, लेकिन उसने उम्मीद से ज्यादा 50 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. इससे बाजार को सपोर्ट मिला है.
जापान का निक्केई 2.49% चढ़ा
एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई 2.49% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.49% ऊपर है. हांगकांग हैंग सेंग भी 1.27% ऊपर है.
18 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.25% गिरकर 41,503 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.31% गिरकर 17,573 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 0.29% की गिरावट आई.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 18 सितंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 10,500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी 11,794 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
कल बाजार ने बनाया था अब तक का उच्चतम स्तर
कल यानी 18 सितंबर को सेंसेक्स ने 83,326 और निफ्टी ने 25,482 का नया उच्चतम स्तर बनाया था. हालांकि बाद में बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 131 अंकों की गिरावट के साथ 82,948 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 41 अंकों की गिरावट आई, यह 25,377 पर बंद हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक