Share Market Vs Gold Investment: भारत में महिलाओं के साथ-साथ निवेशकों को भी सोना काफी पसंद है. निवेशक अच्छे रिटर्न के लिए सोने जैसी कीमती धातुओं में निवेश करते हैं. ऐसे में कई नए निवेशकों के मन में सवाल होता है कि क्या सोना शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न दे रहा है. इसके अलावा सोना खरीदने वालों के मन में सवाल आता है कि आखिर सोने की कीमत में लगातार तेजी की वजह क्या है. इन सवालों का जवाब हम इस लेख में देंगे.
सोने ने दिया बंपर रिटर्न
अगर 2024 की बात करें तो इस साल सोने (Gold Returns) ने शेयर बाजार (Stock Market Returns) से ज्यादा रिटर्न दिया है. वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 2,060 डॉलर से 2,600 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. यानी सोने की कीमत में करीब 26 फीसदी का उछाल आया है.
वहीं अगर शेयर बाजार की बात करें तो इस साल अब तक निफ्टी-50 करीब 16.60 फीसदी चढ़ चुका है. ऐसे में साफ दिख रहा है कि इस साल अब तक सोने ने शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न दिया है. सोने की बढ़ती कीमतों को लेकर विशेषज्ञों ने कहा है कि इस साल सोना 2,640 डॉलर और 2,660 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है.
क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?
सोने की कीमत में जारी तेजी के कई मुख्य कारण हैं. इनमें से पहला फेड का फैसला है. वहीं, भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ती महंगाई के कारण भी सोने की कीमतों में तेजी आ रही है. फेड सितंबर के मध्य में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.
इस उम्मीद के चलते बाजार में डॉलर कमजोर हो रहा है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आ रही है. दुनिया भर के सभी केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद में उछाल आया है. जब भी सोने की खरीद में उछाल आता है, तो धातु की कीमत में भी बढ़ोतरी होती है. तकनीकी चार्ट सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दे रहे हैं.
जानिए अभी क्या है सोने की कीमत
13 सितंबर 2024 (शुक्रवार) को कॉमेक्स पर सोना 2,611.60 डॉलर प्रति औंस था. यह सोने का नया उच्चतम स्तर है. वहीं, घरेलू बाजार में सोने का भाव 73,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी 89,244 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें