Shree Tirupati Balajee Agro: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इश्यू प्राइस से 11.93% ऊपर ₹92.90 पर लिस्ट हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर इश्यू प्राइस से 8.43% ऊपर ₹90 पर लिस्ट हुआ. इस IPO का इश्यू प्राइस ₹83 था. यह अभी इश्यू प्राइस से 17% ऊपर ₹97.54 पर ट्रेड कर रहा है.
यह आईपीओ 5 सितंबर से 9 सितंबर तक खुला था. तीन कारोबारी दिनों में IPO को कुल 124.74 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी को 73.22 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) को 150.87 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी को 210.12 गुना सब्सक्राइब किया गया. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का इश्यू ₹169.65 करोड़ का था. श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का इश्यू ₹169.65 करोड़ का था. इसके लिए कंपनी ने ₹122.43 करोड़ के 14,750,000 नए शेयर जारी किए. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹47.23 करोड़ के 5,690,000 शेयर बेचे.
खुदरा निवेशक अधिकतम 2340 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 तय किया था. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 180 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे. अगर आपने IPO के ऊपरी मूल्य बैंड ₹83 के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन किया होता, तो आपको इसके लिए ₹14,940 का निवेश करना पड़ता. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2340 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹194,220 का निवेश करना पड़ता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक